दिल्ली, 12 मार्च 2020, 15.05 hrs : दिल्ली से चौकाने वाली खबर सूत्रों से निकल कर आ रही है । छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा का नाम नहीं है ।
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की दो सीटों के लिए नामों पर सब की नज़र बनी हुई थी । माना जा रहा था कि दो में से एक सीट पर वर्तमान राज्यसभा सांसद, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का नाम दोहराया जाना तय है । इसलिए सिर्फ एक बची हुई सीट पर अनेक दावेदारों के नामों पर बहस जारी था ।
किंतु, अब सूत्र बता रहे हैं कि मोतीलाल वोरा को इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया जा रहा है । उम्मीदवारों की सूची में वोरा का नाम ही नहीं है । इस डेवलपमेंट से ये तय लग रहा है कि अब छत्तीसगढ़ की दोनों राज्यसभा सीटों में दो नये नाम आयेंगे ।
प्रदेश में राज्यसभा की दो सीटें अप्रैल में खाली हो रही है । इन सीटों में एक कांग्रेस के खाते की थी, जबकि दूसरी भाजपा की । किंतु संख्या के हिसाब से दोनों सीटें इस दफा कांग्रेस के ही कब्जे में आयेंगे.।
कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस वरिष्ठ मोतीलाल वोरा की सीट तो बरकरार रखेंगी ही, भाजपा से रणविजय सिंह जूदेव की सीट भी अपने पक्ष में कर लेगी । मोतीलाल वोरा के रिपिट होने के अलावा ऐसी चर्चा भी थी कि प्रियंका वाड्रा के लिए प्रदेश के नेता समर्थन जता रहे है । वही आलाकमान रणदीप सुरजेवाला के नाम की भी चर्चा थी ।
छत्तीसगढ़ से ही एक और नाम बड़ी प्रमुखता से उभर कर आया है, गिरिश देवांगन का । गिरीश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं । चर्चा ऐसी भी है कि आलाकमान इनके अलावा भी किसी अन्य नामों पर मुहर लगाकर चौंका भी सकता है ।
दो नामों में प्रदेश संगठन के महासचिव गिरीश देवांगन का नाम लगभग तय है । दूसरे सदस्य के नाम की घोषणा देर शाम तक हो जाएगी ।