विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के मौत का सिलसिला जारी… अब तक संख्या 10 हुई …

Spread the love

बांधवगढ़, 31 अक्टूबर 2024, 18.05 hrs : आज काल की गाल दो और हथिनी के समां जाने से मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन दिन में मरने वाले हाथियों की संख्या 10 हो गयी ।

बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार प्राण चड्ढा साहब ने जानकारी दी है कि इतने हाथियों के मौत की गुत्थी सुलझ नहीं रही है । जंगल में एक हाथी और प्रभावित मिला है और इलाज के बाद जो हथिनी जंगल चली गयी थी वह भी खतरे में बताई जा रही है ।

टाइगर के लिए विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के मौत का सिलसिला जारी है । 13 हाथी के दल के दो हाथी आज सुबह मर गये । अब एक मौत से लड़ा रहा है । इन मौतों के कारण की सुई, वनोपज कोदो के खाने पर बार बार अटक जाती है । पता चला है कि सेंपल के लिये ‘कोदो’ को रख लिया है और बाकी को जला दिया है । मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट से पता लगेगा ।

कल मृत हाथियों का मौक़े पर जहां पोस्टमार्टम हो रहा था वहां, दल का बचा हाथी, जंगल से अपने साथियों का हाल देखने-समझने पहुंच जाता तब उसे सायरन बजा कर भगाया जाता था ।

यह भी पता चला है कि 25 हाथियों का एक दल इस जंगल में और पहुंच गया है । जिस जगह जंगली हाथी मरे हैं वह कोर ज़ोन में हैं, पर टूरिस्ट की जिप्सी रूट से दूर होने के कारण, सैलानी गतिविधियों में कोई असर नहीं हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *