100% नहीं पहुँचा मॉनसून का आंकड़ा  अबतक 85% हुई बारिश । लौटते मानसून से बढ़ी सम्भावना

Spread the love

प्रदेश में, मॉनसून समाप्ति के दौर में खुशनुमा खबर हो सकती है कि जाते जाते बारिश का आंकड़ा 100% तक पहुंच जाए ।

छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में अबतक अछि बरसात हुई है जबकि 5 जिलों में मॉनसून की स्तिथि चिंताजनक रही है । सबसे ज़्यादा चिंताजनक स्तिथि सरगुजा जिले की है ।

पिछले रविवार से आज रात तक रायपुर समेत दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, गरियाबंद, बलौदाबाजार, बालोद इत्यादि क्षेत्रों में जमकर बरसात हुई है ।

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार मॉनसून का असर अभी ड्रग संभाग में अधिक रहेगा । बारिश अभी सितंबर तक होती रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *