अमित जोगी होंगे मरवाही उपचुनाव में JCCJ उम्मीदवार । विधायक धर्मजीत सिंह ने की घोषणा

Spread the love

रायपुर, 4 जुलाई 2020, 21.45 hrs : जल्द ही मरवाही विधानसभा में उपचुनाव होंगे ।  JCCJ पार्टी के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा में 6 माह के अंदर उपचुनाव होने हैं । JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह ने घोषणा की है कि इस सीट से अमित जोगी पार्टी के उम्मीदवार होंगे ।

जोगी परिवार की पारिवारिक विधानसभा मानी जा रही इस अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट को काँग्रेस विधायक रामदयाल उईके से खाली करवा कर, अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री रहते हुए यहाँ से चुनाव जीता था और 2003 तक मुख्यमंत्री बरकरार रहे ।

कभी अजीत जोगी और कभी उनके बेटे अमित जोगी ने इस सीट से हमेशा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है । वर्ष 2018 में भी अजित जोगी यहाँ से जीत थे । उनके पुत्र अमित जोगी ने 2018 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ था ।

अजीत जोगी के 29 मई 2020 को हुए निधन के बाद यह सीट ख़ाली हो गई, इसलिए यहाँ फिर अगले 6 माह में उपचुनाव होना तय है । अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार शायद अमित जोगी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे ।

आज शाम अचानक JCCJ नेता एवं विधायक धर्मजीत सिंह ने यह कह कर सबको चौका दिया की मरवाही विधानसभा उपचुनाव में अमित जोगी JCCJ के उम्मीदवार होंगे । इस ऐलान से अब मरवाही उपचुनाव दिलचस्प हो जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *