मरवाही उपचुनाव : चुनावी जंग बना दिलचस्प… अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र और नामांकन भी हुआ निरस्त…

Spread the love

पेंड्रा, 17 अक्टूबर 2020, 13.35 hrs : मरवाही के उपचुनाव में आया बड़ा मोड़ । अमित जोगी का नामांकन हुआ रद्द । उनकी कंवर जाति प्रमाण पत्र राज्य छानबीन समिति ने कल ही किया था निरस्त । अमित जोगी अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव ।

समिति ने तर्क दिया  कि हाई पावर कमिटी ने किया था अजीत जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त । नहीं माना था “कंवर” । दरअसल बाप की जाति ही बेटे की जाति मानी जाती है ।

अमित जोगी के नामांकन पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने फैसला कुछ देर रखा था सुरक्षित । अभी अभी जानकारी मिली है कि उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है । आधार बना अमित की कंवर जाती प्रमाण पत्र का निरस्त होने ।

अब होगी असली चुनावी जंग । कौन होगा जोगी काँग्रेस का प्रत्याशी और अब चुनाव क्या रंग लाता है यह देखना दिलचस्प होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *