रायपुर : अनेक स्थानों में मिले संक्रमित, बढ़े कंटेंमेंट ज़ोन । शांतिनगर नहीं, न्यू शांति नगर में मिले पत्रकार सहित एक ही परिवार के 18 मरीज़ । आज तो 2 सैकड़ा पार की आशंका, पुष्टि कुछ देर में

Spread the love

रायपुर, 17 जुलाई 2020, 17.30 hrs : अलार्मिंग स्थिति में पहुँचा राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस । आज न्यू शांति नगर में एक ही परिवार के 18 संक्रमित मरीज़ मिले जिसमें पूर्व निगम अधिकारी, पत्रकार एवं एक 5 साल की बच्ची भी शामिल है । ज्ञात हो कि न्यू शांति नगर को शांति नगर बता कर समाचार चल रहा है । दोनो मोहल्ले आसपास ही हैं ।

प्रदेश में जब 100 मरीज़ थे तब लॉक डाउन था पर आज 5 हज़ार के करीब पहुंचे के बाद भी अनलॉक की स्थिति है जो खतरनाक है । आज सभी ये कहते मिल रहे हैं कि अब डर लगने लगा है । अब तो लॉक डाउन ज़रूरी है । 

पता चला है कि न्यू शांति नगर का परिवार 7/8 दिन पहले ही जतमई मंदिर में दर्शन करने गया था । लौटने के बाद पहले परिवार की महिला और कार ड्राइवर को संक्रमण हुआ फ़िर पूरे परिवार को सर्दी ज़ुखाम होने पर परसों, 15 जुलाई को कोरोना की जाँच कराई गई । आज रिपोर्ट रिपोर्ट आने पर सभी पोसिटिव पाये गए ।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास के पीछे, शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह साय, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया, वन मंत्री मो. अकबर के निवास के पास आनंद नगर में भी 3 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गए जिसके कारण यह क्षेत्र भी कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है ।

रायपुर के इंद्रावती भवन में कार्यरत एक कर्मचारी संतोष यदु की भी कोरोना से मौत हो गई है । सन्तोष यदु कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण अस्पताल में भर्ती थे जहाँ आज उनका निधन हो गया ।

अभी तक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 200 से अधिक संक्रमित मरीज़ मिले हैं जिनमे से सिर्फ़ रायपुर में ही 97 मरीज़ हैं । स्वास्थ्य विभाग की पुष्टि, कुछ और रिपोर्ट आने के बाद होगी ।

घर मे किसी को भी सर्दी ज़ुखाम हो तो तत्काल जाँच करा लें, चाय या गर्म पानी ज़रूर पीते रहें । ध्यान रखें, कोरोना वायरस की दवा अभी तक नहीं बनी है । सावधानी ही सबसे बड़ा इलाज है ।

“Prevention is better than cure”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *