कई आईएफएस हो सकते हैं प्रमोट… राव, उमादेवी, मुरूगन पीसीसीएफ बनेंगे, डीपीसी जल्द…

Spread the love

रायपुर, 30 मई। 2021, 16.05 hrs : छत्तीसगढ़ के आईएफएस लगभग डेढ़ दर्जन अफसर जून महीने में पदोन्नत होने वाले हैं । 

इस कड़ी में सीनियर एपीसीसीएफ जेईसी राव, बीवी उमादेवी, और के मुरूगन पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत होंगे । इसके साथ-साथ एपीसीसीएफ, सीसीएफ और सीएफ के पद पर भी पदोन्नति होगी ।

केन्द्र सरकार ने प्रधान मुख्य वनसंरक्षक के एक रिक्त पद पर पदोन्नति प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है । इसके अलावा  एपीसीसीएफ (अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक) के एक पद पर पदोन्नति प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है । यही नहीं, सीएफ से सीसीएफ के तीन और डीएफओ से सीएफ के पद पर पदोन्नति के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी गई है । कुल मिलाकर दस सीनियर डीएफओ, सीएफ के पद पर पदोन्नत होंगे । वन विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ‘छत्तीसगढ़  से चर्चा में इसकी पुष्टि की है ।

केन्द्र सरकार की मंजूरी के बाद अरण्य भवन में पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई है । उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक 15 जून के आसपास सभी पदों पर पदोन्नति हो जाएगी । एपीसीसीएफ जेईसी राव 30 जून को ही रिटायर होने वाले हैं । ऐसे में उन्हें रिटायरमेंट से पहले पदोन्नति मिलने की पूरी संभावना है । साथ ही साथ बीवी उमादेवी को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी जा सकती है । उमादेवी केन्द्र सरकार में एडिशनल सेकेट्री के पद पर है ।

इसी बैच के के मुरूगन को जेईसी राव के रिटायरमेंट की प्रत्याशा में पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नति दी जा सकती है । एपीसीसीएफ एक रिक्त पद पर सीनियर सीसीएफ एसएसडी बडग़ैया को पदोन्नति मिलने की संभावना है । सीसीएफ के तीन रिक्त पदों पर भी पदोन्नति होगी । जिनमें सीनियर सीएफ अनुराग श्रीवास्तव, पी टोप्पो, और नावेद शुजाउद्दीन को सीसीएफ के पद पर पदोन्नति दी जा सकती है । दस सीनियर डीएफओ भी सीएफ के पद पर पदोन्नत होंगे । जिनमें विश्वेश कुमार, एम मर्सीबेला, आलोक तिवारी,  प्रभात मिश्रा, मनोज पाण्डेय, और अन्य हैं ।

राज्य सेवा के पांच अफसरों को भी आईस अवॉर्ड 
लॉकडाउन की वजह से पदोन्नति प्रक्रिया में देरी हुई है । राज्य वन सेवा के पांच अफसरों को आईएफएस अवॉर्ड प्रस्तावित है । सूत्रों के मुताबिक इन सभी अफसरों को भी जून माह में आईएफएस अवॉर्ड होगा । जिन अफसरों को आईएफएस अवॉर्ड होगा उनमें लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ, और तीन अन्य अफसर शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *