प्रदेश के अनेक जनप्रतिनिधियों ने कोरोना से लड़ने के लिए “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में दिया सहयोग

Spread the love

रायपुर, 26 मार्च 2020, 19.00 hrs : छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों ने कोरोना के रोकथाम के लिये “मुख्यमंत्री सहायता कोष” आर्थिक सहयोग दिया ।

सहयोग में लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा के अलावा अधिकतर विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए आर्थिक सहयोग किया है

1. श्रीमती ज्योत्सना महंत, सांसद- 1,85,000
2. श्रीमती छाया वर्मा, सांसद – 5,00,000
3. डॉ. चरणदास महंत, स्पीकर – 1,35,000
4. मो. अकबर, मंत्री – 20,00,000
5. श्री जय सिंह अग्रवाल, मंत्री – तीन माह का वेतन
6. डॉ. शिव डहरिया, मंत्री – एक माह का वेतन
7. श्री रुद्र गुरु, मंत्री – एक माह का वेतन
8. श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक – एक माह का वेतन
9. श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक – एक माह का वेतन
10. श्रीमती रश्मि सिंह, विधायक – एक माह का वेतन
11. श्री रेखचन्द जैन, विधायक – एक माह का वेतन
12. श्री कन्हैया अग्रवाल – 1,00,000
13. श्री आंनद अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि – 51,000
14. श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी – 11,000
15. श्री घनश्याम राजू तिवारी – 11,000
16. श्री आलोक पांडेय – 5,100

इन जनप्रतिनिधियों के अलावा अनेक शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों, राजनैतिक दलों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों ने भी “मुख्यमंत्री राहत कोष” में सहयोग दिया है :

1. छत्तीसगढ़ बीजेपी, समस्त विधायक – 1 माह का वेतन
2. भारतीय वन सेवा के अधिकारी – एक माह का वेतन
3. वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एसो. 2 दिन का, रेंजर्स एसो./ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ 1 दिन का वेतन
4. सरकारी अधिकारी-कर्मचारी – 1 दिन का वेतन
5. 2 लाख, 10 हज़ार शालेय शिक्षा कर्मी – 1 दिन का वेतन देंगे जो 31 करोड़ 50 लाख है
6. माँ महामाया ट्रस्ट, तखतपुर के ट्रस्टी – 5,11,00 “मुख्यमंत्री सहायता कोष” को और 1,11,000 “रेड क्रॉस सो.”को देंगे
7. कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण – 1 माह का वेतन

इनके अनेक दरियादिल, संवेदनशील जन हैं जिनके नाम अभी और आएंगे । हमारी कोशिश रहेगी, आप तक इनके नाम पहुंचाने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *