3 मई के बाद भी नहीं खुलेंगे मंत्रालय व संचनालय कुछ कर्मचारियों से ही काम चलाया जाएगा

Spread the love

रायपुर, 29 अप्रैल 2020, 17.10 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को सर्तकता के साथ प्रारंभ कराने की तैयार कर ली है । आर्थिक गतिविधियों को प्रारंभ कराने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने का फार्मूला बनाने में मंत्री व अधिकारियों का समूह अलग-अलग स्तर पर काम भी शुरू कर दिया है ।

कोरोना संकट से निपटने के बाद राज्य सरकार आर्थिक मोर्चे को भी जीतने की तैयारी में है । लघु व मध्यम उद्योगों को शुरू कराने सरकार की पहली प्राथमिकता है । इन उद्योगों का, राज्य से बाहर का व्यापार कम होने के कारण भी बाजार को संजीवनी मिल सकती है ।

माना जा रहा है कि जशपुर, कोरबा, सुरजपुर जिला को छोडक़र अन्य सभी जगहों पर जनजीवन सामान्य करने की चाहत सभी मंत्रियों को भी है । स्कूल, माल व बड़े उद्योग पर बंदिश जारी रह सकती है ।

मैदानी स्तर पर कोरोना संकट से जूझने वाली टीम को फ्री हैंड देकर जनजीवन को सामान्य किया जा सकता है । जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को जिले की परिस्थितियों के अनुसार काम करने की छूट देने व सख्ती करने के निर्देश जारी हो सकते है ।

मंत्रालय व संचालनालय के बड़े अधिकारी अपनी टीम के साथ नीति निर्धारण व जरूरतमंद को राहत पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर समन्वय कर रहे है । मंत्रालय में अधिकारियों व कर्मियों की छोटी-छोटी टीम काम कर रही है । मंत्रालय के सभी विभागों को खोलने से कई प्रकार की परेशानी आ सकती है ।

अभी नया रायपुर जाने पर बंदिश जारी रह सकती है । वैसे भी, मंत्रालय में अभी कोई बड़ा काम नहीं दिख रहा है । मंत्रालय खुलते ही मांग जरूरतमंदों की बढ़ सकती है । गृह विभाग व जिलाधीश को अधिकार दिये जाने के बाद जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक कामों को करने का रास्ता भी तैयार हो जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *