“ज़ी न्यूज़” के प्रधान संपादक सुधीर चौधरी को, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मानहानि केस में आरोपी बना दिया

Spread the love

 

Vikram Singh Chauhan : 06.11.2019

तो आख़िर “ज़ी न्यूज़” के प्रधान संपादक सुधीर चौधरी को, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मानहानि केस में आरोपी बना ही दिया । मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रीति पारेवा ने सुधीर चौधरी को अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है । ज़ी न्यूज़ समूह इस केस से बचने का हरसंभव प्रयास कर रही थी ।

ज़ी न्यूज़ ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ भी काउंटर केस किया हुआ है । पिछले दिनों निचली अदालत ने सुधीर चौधरी और ज़ी न्यूज़ के खिलाफ चल रहे इस केस की सुनवाई पर भी रोक लगा दिया था,जिसके बाद महुआ मोइत्रा दिल्ली उच्च न्यायालय चली गईं थीं ।दिल्ली उच्च न्यायालय ने सुनवाई पर लगी रोक हटा दिया था, जिससे सुधीर चौधरी पर केस चलना तय हो गया था। ।

सुधीर चौधरी ने अपने 25 जून के शो डीएनए में एक झूठी स्टोरी दिखाई और मोइत्रा का अपमान किया था।शो मोइत्रा के संसद में दिये गए ‘सेवन साइन ऑफ फासिज़्म’ भाषण पर आधारित था।जिसके बाद महुआ मोइत्रा ने अदालत में केस दायर किया।गोदी मीडिया के प्रमुख स्तंभ के खिलाफ मजबूती से लड़ रहीं महुआ मोइत्रा को ये जीत मुबारक हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *