रायपुर, 12 फरवरी 2020, 19.30 hrs : प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम प्रदेश ने गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि पर रोष जताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा कहर महिलाओं पर ढाया जा रहा है । महिला काँग्रेस इस आदेश का विरोध करती है ।
फूलोदेवी नेताम ने कहा है कि रसोई गैस जो हर गृहिणी के लिए महत्वपूर्ण है कि दर प्रतिवर्ष बढ़ा दी जाती है इस वर्ष भी बिना सब्सिडी वाले गेस के दाम प्रति सिलेंडर पर 150 रुपये की वृद्धि की गई है । आम जनता के बजट पर यह हमला गृहस्थी की नींव पर तकलीफों का प्रहार है । यदि सही समय पर विरोध नकिया गया तो यह महंगाई हर परिवार पर बहुत भारी पड़ेगी । इसलिए महिला काँग्रेस आमजनों के हितों की लड़ाई लड़ने हर जिले में शीघ्र विरोध प्रदर्शन करेगी ।
फूलोदेवी नेताम ने प्रदेश की महिला काँग्रेस को निर्देश दिया है कि जिले स्तर पर कल धरना प्रदर्शन कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में भेजें । फूलोदेवी नेताम ने बताया कि राजधानी रायपुर में भी कल जिला काँग्रेस, गाँधी चौक में महिला काँग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी ।