गांधी विचार पदयात्रा के तीसरे दिन भखारा में आमसभा को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों के जेब में पैसे होने से मंदी का असर नहीं है । साथ ही 28 करोड़ से अधिक की लागत के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया मुख्यमंत्री ने ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा आज कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है । राज्य सरकार महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के संदेश को आत्मसात करते हुए किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गांव के विकास के लिए सतत काम कर रही । गांधीजी ने अहिंसा के पथ पर चलकर देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी दिलाई यह अपने आप में एक मिसाल है । महात्मा गांधी ने सामाजिक चेतना लाने के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने का काम भी किया। उनके सत्य, अहिंसा और करुणा के संदेश को आगे बढ़ाने यह गांधी विचार यात्रा ऐतिहासिक नहर सत्याग्रह की तपोभूमि कंडेल से गत 4 अक्टूबर से शुरू की गई यह पदयात्रा 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में समाप्त होगी । इसके अलावा विकासखण्डों में 11 से 17 अक्टूबर तक गांधी विचार पदयात्रा आयोजित की जाएगी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ करने का नतीजा है कि उनकें जेब में पैसे हैं और प्रदेश में ऑटो मोबाइल सेक्टर में मंदी नहीं बल्कि वृद्धि हुई है । रामलीला मैदान भखारा में आयोजित आम सभा में विशाल जनसमूह को संबोधित करने के साथ ही मुख्यमत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में कोंडागाँव विधायक श्री मोहन मरकाम ने कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब गांव और ग्रामीणों का विकास हो, महिलाएं सशक्त हों, युवाओं को रोजगार मिले, यह गांधी जी का विचार था, इस दिशा में प्रदेश सरकार सतत प्रयासरत है । कार्यक्रम को अभनपुर विधायक श्री धनेंद्र साहू, कुरूद विधायक श्री अजय चंद्राकर ने भी संबोधित किया ।
कलेक्टर धमतरी रजत बंसल ने जिले में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी । प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही श्रीमती प्रमिला ध्रुव को मकान की चाबी के साथ ही कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री द्वारा सौंपा गया । इस अवसर पर दो वीडियो ’जब धमतरी भी सत्याग्रह का मिसाल बना’ और ‘मुख्यमंत्री की सोच और ग्राम स्वराज को साकार करते ग्रामवासी’ प्रदर्शित किए गए ।
आज के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, महासमुंद विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, मोहला- मानपुर विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी, पण्डरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, कांकेर विधायक श्री शिशुपाल सोरी सहित अनेक विधायकगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, आमजन उपस्थित थे ।