मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ में भी निसर्ग का असर, इन जिलों में अतिवृष्टि के आसार

Spread the love

रायपुर, 04 जून 2020, 12.20 hrs : चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में देखा जा रहा है । दोनों राज्यों में आज अतिवृष्टि की आशंका जताई गई है ।

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तो बारिश शुरू हो चुकी है । खंडवा, बुरहानपुर में जोरदार बारिश देखी जा रही है । इधर रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक छत्तीसगढ़ में निसर्ग के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश से सटे जिलों में आज अतिवृष्टि हो सकती है ।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कवर्धा, मुंगेली, कोरिया, बिलासपुर व अन्य कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है । तेज हवा चलने के भी आसार हैं । चंद्रा ने यह भी बताया कि 109 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब अरब सागर में बना चंक्रवाती तूफन गुजरात से न टकराते हुए मुंबई के निचले हिस्से से टकराया है ।

मध्य प्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों का मानना है निसर्ग के इस असर से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है । दोनों राज्याें में अतिवृष्टि हो सकती है । हवाओं की गति भी 50 से 70 किमी प्रतिघंटा हो सकती है । कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर में बनने वाला तूफान समुद्री तटों से टकराकर पाकिस्तान की ओर बढ़ जाता है लेकिन इस बार यह भारत में रिटर्न हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *