भोपाल, 6 फरवरी, 00.30 hrs : बीजेपी द्वारा शुरू की गई तोड़फोड़ की राजनीति का जवाब देने के लिए काँग्रेस भी तैयार दिख रही है ।
पिछले दिनों काँग्रेस, बीएसपी और कुछ निर्दलीय विधायकों के लापता होने से मध्यप्रदेश में सियासी उबाल उठना लाजिमी था । काँग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता सक्रिय होते हुए अंततः गुमशुदा विधायकों को ढूंढ ही लाये । सभी विधायकों ने काँग्रेस पर विश्वास जताया । इसके बावजूद अभी भी 4 विधायक लापता हैं ।
इधर, भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीनियर मंत्रियों और नेताओं के साथ बैठक ली । दूसरी ओर पता चला है कि काँग्रेस के विधायक हरदीपसिंह डंग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्हें कोई इस्तीफ़ा नहीं मिला है ।
उधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिवराज सिंह और नरेंद्र तोमर की दिल्ली में बैठक चल रही हैं । वहीं बीजेपी के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी, मुख्यमंत्री कमलनाथ से मीटिंग कर बाहर निकले । कार में वे मुँह छुपा कर निकलते दिखे । बाहर निकलते वक़्त वो कहते सुनाई दिए, “all is well” । बीजेपी के एक और विधायक संजय पाठक भी मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर बाहर आते दिखे । कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के कुछ विधायक काँग्रेस में शामिल हैं ।
ये भी माना जा रहा है कि कमलनाथ की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी । उनकी सरकार को अभी कोई ख़तरा नहीं है । काँग्रेस के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने CM house से बाहर निकल कर कहा कि हमारे साथ 122 हमारे साथ है ।