रायपुर, 18 सितंबर 2020, 19.45 hrs : रायपुर में कोरोना संक्रमण चरम पर पहुंचा हुआ है । रोज़ एक हज़ार के आसपास संक्रमित मिल रहे हैं । रायपुर में मौत का आंकड़ा भी 300 के करीब पहुंच चुका है । लोगों को शंका है कि बहुत जल्द ही राजधानी में लॉक डाउन की वापसी हो सकती है ।
इन शंकाओं पर विराम लगते हुए आज प्रदेश के कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने बयान दिया है कि रायपुर में लॉक डाउन पर अभी ना विचार और ना ही चर्चा की जा रही है ।
दूसरी ओर रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते, अब 31 अक्टूबर तक, रायपुर मशीनरी की दुकानें प्रत्येक शनिवार और रविवार, दो दिन नहीं खुलेंगी अर्थात बंद रहेंगी । यह फैसला जनहित में लिया गया है ।
वहीं, महासमुंद की सब्ज़ी मंडी ने भी फैसला लिया है कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सब्ज़ी की बिक्री पूर्णतः बन्द रहेगी । अन्य दिनों में व्यवसाय शाम 4 बजे तक चलेगा ।महासमुंद सब्ज़ी व्यवसायी के अध्यक्ष सन्तोष कुमार चन्द्राकर ने इस सम्बंध में पोस्टर छपवा कर शहर में लगवा दिया है । साथ मे चेतावनी भी दी ही कि फैसले का उलंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी, राजनांदगांव के व्यवसायियों ने शहर में बढ़ते संक्रमण और मौत से चिंतित हो कर, खुद कलेक्टर से शहर में लॉक डाउन करवाने की निवेदन किया था, जिसे कलेक्टर ने स्वीकार करते हुए 10 दिनों का लॉक डाउन शहर में लागू किया था ।
सरकार पर दबाव बनाने के बजाय, शहर के अन्य एसोसिएशन को भी, इसी तरह की पहल करते हुए अलग अलग दिनों में लॉक डाउन का निर्णय लेने से किसी को असुविधा नहीं होगी ।
ये महामारी तो अभी लम्बी चलने वाली है ये सब समझ रहे हैं ।