रायपुर, 20 जुलाई 2020, 10.10 hrs : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को संक्रमण की स्थिति देखते हुए जिले में लॉक डाउन करने का फैसला लेने की ज़िम्मेदारी दी है । इसी के चलते रायपुर, बलौदाबाजार और सरगुजा जिलों में 22 से और दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर में 23 जुलाई से पूर्ण लॉक डाउन और रायगढ़, जशपुर जिले में आंशिक लॉक डाउन रहेगा ।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आबकारी विभाग ने 2 अगस्त तक राज्य के समस्त एफ-एल 4/4-क क्लब तथा रेस्टोरेंट बार एवं होटल बार स्थित बार रूम, स्टाॅक रूम तथा मदिरा संग्रहण स्थल को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है ।
वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय द्वारा सभी कलेक्टरों को जारी आदेश के तहत जिलों में इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं । ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण के चलते आबकारी विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेश के तहत रेस्टोरेंट बार एवं होटल बार तथा एफएल 4/4-क क्लब में स्थित बार रूम, स्टाॅक रूम तथा मदिरा संग्रहण स्थल को 19 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था, जिसे आज जारी नवीन आदेश के तहत अब आगामी 2 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है ।
किस जिले में, कब रहेगा लॉक डाउन :
* रायपुर, बीरगांव में 22 से 28 जुलाई तक रहेगा सख़्त लॉक डाउन । सुबह 6 से 10 बजे तक ही खुलेगा बाजार
* बिलासपुर निगम क्षेत्र में 23 से 31 जुलाई
* दुर्ग, कोरबा, बलौदाबाजार में 23 से 29 जुलाई
* कांकेर के शहरी क्षेत्रों में 22 से 29 जुलाई