World Health Day पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉक डाउन का एलान… शुक्रवार शाम 6 बजे से सभी धार्मिक स्थल, सरकारी दफ्तर, शराब दुकान इत्यादि रहेंगे बन्द… हाई लेवल मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने किया एलान…

Spread the love

रायपुर, 7 अप्रैल 2021, 16.10 hrs : अन्ततः सरकार ने लॉक डाउन पे लिया फैसला । 9 अप्रैल, शुक्रवार शाम 6 बजे से लगेगा लॉक डाउन ।

पहले चरण में बहुत सख्ती से, 10 दिन का लगेगा लॉक डाउन । लॉक डाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थल, शराब दुकानें और सरकारी दफ्तर कड़ाई से बन्द रहेंगे ।

9 से 19 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉक डाउन ।

विशेष परिस्थितियों में सिर्ग पत्रकार ही घर से निकलेंगे वरना “work from home” करेंगे । मिल्क, मेडिकल स्टोर, ATM और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे । किराना और सब्ज़ी वगैरह पूरी तरह से बन्द रहेंगे । पर्यटन स्थल, सिनेमा हॉल, सभी बैंक, सांस्कृतिक स्थल बन्द रहेंगे ।

एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड तक खुले रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *