Lock dowm पर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग । कुछ ढिलाई के साथ 15 दिन बढ़ सकता है लॉकडाउन । PM आज कर सकते हैं सम्बोधन

Spread the love

नई दिल्ली, 12 अप्रैल 2020, 10.55 hrs : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की जिसमें 15 प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल थे । वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद संकेत हैं कि पूरे देश में 15 दिनों का लॉकडाउन, 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है । प्रधानमंत्री आज या कल में पुनः राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं ।

कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने 21 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल तक घोषित किया गया था । किंतु देश पर अभी भी इस वायरस का संकट बना हुआ है इसलिए बढ़ सकता है लॉक डाउन ।

चर्चा के दौरान 15 में से 14 मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की । दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री लॉकडाउन को बढ़ाने के पक्ष में नजर आए हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं चौबीस घंटे, सातों दिन उपलब्ध हूं । मुख्यमंत्री कभी भी मुझसे बात कर सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं । इस आपदा से लड़ने के लिए हमें कंधे से कंधा मिला कर खड़े होना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *