रायपुर, 7 अप्रैल 2020, 18.45 hrs : देश सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु 14 अप्रैल तक लॉके डाउन है । प्रदेश में सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों को 7 अप्रैल तक बंद रखने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी, जिसमें सभी मदिरा दुकानें भी शामिल थीं ।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मदिरा दुकानों का बंद जारी रखा जाय या नहीं, इस पर एक जाँच समिति का गठन भी किया था । जनता की भी यही मांग थी कि शराब दुकाने शुरू ना की जाए ।
और आज मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है कि लॉक डाउन के दौरान, राज्य की सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर, बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी मदिरा के मद्य भण्डागारों को आगामी 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी ।