देर रात कोरोना संक्रमण की नई रिपोर्ट : 427 कोरोना मरीज, राजधानी में 172, रायगढ़ में 61 मरीज मिले….. मरीजों का आंकड़ा पहुँचा 13 हज़ार के पास…

Spread the love

रायपुर 10 अगस्त 2020, 23.55 hrs : छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब डरावना होता जा रहा है । छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा पहुँचा 13 हज़ार के करीब । प्रदेश में आज देर रात कोरोना पोजेटिव 427 नये मरीज मिले हैं ।

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 12,625 पर पहुंच गया है। वहीं कुल एक्टिव केस अब 3509 हो गये हैं ।

आज राजधानी रायपुर में मिले अभी तक 172 कोरोना पॉजेटिव मिले हैं ।

इसी तरह, देर रात मिली दूसरी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब रायगढ़ में 61 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं दुर्ग में मरीजों का आंकड़ा 40 पहुंच गया है । वहीं महासमुंद में 20, राजनांदगांव में 15, जांजगीर में 18, बीजापुर 12 नारायणपुर में 11, जशपुर में 9, बेमेतरा में 7 सरगुजा में 12, बिलासपुर में 6, कोंडागांव व सुकमा में 4-4, गरियाबंद, बलौदाबाजार 3 मरीज मिले हैं । छत्तीसगढ़ में आज 3 मौत हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *