अमित शाह को देर रात एम्स में भर्ती किया गया, सांस लेने में हो रही तकलीफ । शुक्रवार को ही अस्पताल से हुए थे डिस्चार्ज

Spread the love

नई दिल्ली, 18 अगस्त 2020, 1030 hrs : बीजेपी नेता, केंद्रीय मंत्री अमित शाह को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संथान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है । उन्हें रात 2 बजे एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया ।

शाह को सांस से संबंधित परेशानी बताई जा रही है । एम्स निदेशक डाॅ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है ।

कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती देश के गृहमंत्री अमित शाह पिछले सप्ताह 14 अगस्त को ही संक्रमण से मुक्त हुए थे । अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी । उन्हें शुक्रवार शाम 5 बजकर 58 मिनट पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी । इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के चलते स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे ।

कोरोना वायरस संक्रमण को स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को अपने स्वास्थ्य के बारे में अमित शाह ने ट्वीट कर बताया था कि आज (शुक्रवार) मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है । मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं । डॉक्टरों की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा ।

उन्होंने ट्वीट किया था – कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं ।

ज्ञात हो कि गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें 2 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । यहां पर भर्ती होने के दौरान भी अमित शाह पूरी तरह से सक्रिय रहे और लगातार फोन पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे ।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में फिलहाल महंत नृत्यगोपाल दास भी भर्ती हैं । सर्दी-जुकाम और बुखार होने के बाद उनकी जांच की गई थी । वह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने मथुरा गए थे । महंत 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में हुए भूमि पूजन में शामिल हुए थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा किया था । अस्पताल की वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. सुशीला कटारिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *