नई दिल्ली, 03 अगस्त 2021, 19.05 hrs : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मुलाकात के बाद लालू प्रसाद यादव ने एक के बाद एक कई राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देकर ये स्पष्ट कर दिया कि वे सक्रिय राजनीति की तरफ लौट रहे हैं । उन्होंने एक के बाद एक राजनीतिक मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखी और कई सवालों के जवाब देकर अफवाहों के बाजार को और गर्म कर दिया ।
बात चिराग और तेजस्वी के साथ आने की हो या फिर PEGASUS के मुद्दे की, या फिर नीतीश कुमार के पीएम मैटिरियल होने की, उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी ।
चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के राजनीतिक तौर पर साथ आने की बात पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि एलजेपी में जो भी हो रहा हो लेकिन हमारे लिए तो उस पार्टी के लीडर चिराग पासवान ही हैं । हम चाहते हैं कि तेजस्वी और चिराग साथ हों । इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव ने बातों बातों में इस बात का इशारा कर दिया कि चिराग और तेजस्वी का राजनीतिक एलायंस जल्द ही होने जा रहा है । वहीं उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की तैयारी एक अच्छा कदम साबित होगी और हम इसका स्वागत करते हैं ।
नीतीश और एनडीए पर प्रहार :
इसके साथ ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की ओर से नीतीश कुमार को पीएम मैटिरियल कहने वाली बात पर जमकर कटाक्ष किया । उन्होंने कहा कि उपेंद्र कहते हैं नीतीश पीएम मैटिरियल हैं, वहीं एनडीए कहती है कि अब प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है । उन्होंने कहा कि इनमें आपसी तालमेल ही कहीं नहीं दिखता, ऐसे में किस को क्या करना है और क्या बोलना है ये स्पष्ट नहीं है ।
PEGASUS के मामले पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये एक गंभीर मुद्दा है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए । इस मामले का खुलासा जरूरी है । उन्होंने कहा कि सच सभी के सामने आना चाहिए । (news18.com