संक्रमण रोकने सेनेटाइजर टनल की व्यवस्था कराएं । सांसद ज्योत्सना महंत ने कलेक्टरों को पत्र लिखा

Spread the love

कोरबा, 14 अप्रैल 2020, 21.10 hrs : कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं नागरिकों की रक्षा के लिए ऐहतियातन लिए गए फैसलों की सराहना कर विश्वास जताया है कि निश्चित ही इसका बहुत अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। श्रीमती महंत ने कहा है कि इस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अति आवश्यक है इसकी अनदेखी हो रही है ।

उन्होंने कहा कि सैंकड़ों की संख्या में लोग इसकी अवहेलना कर रहे हैं तथा इनके आवाजाही वाले क्षेत्र व अस्पतालों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सेनेटाइजर टनल की आवश्यकता महसूस की जा रही है । कोविड-19 की महामारी से राहत एवं बचाव हेतु ऐसे जगहों को चिन्हित कर अधिकाधिक सेनेटाइजर टनल की व्यवस्था करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करने सांसद श्रीमती महंत ने कोरबा के अलावा अपने संसदीय क्षेत्र के कोरिया, पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही के कलेक्टरों को पत्र प्रेषित किया है ।

स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराएं सुरक्षा :
सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कलेक्टर से जानकारी लेते हुए कटघोरा में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए कहा है । सुरक्षा उपकरणों एवं आवश्यक संसाधनों के लिए शासन मद से व्यवस्था कराने और किसी भी तरह की दिक्कत आने पर उसने चर्चा करने के लिए भी कलेक्टर से कहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *