मरवाही चुनाव : जोगी परिवार पर राजनीतिक संकट… ऋचा जोगी नहीं लड़ सकेंगी चुनाव… जाति प्रमाण पत्र हुआ निरस्त… कल भरने वाली थी नामांकन…

Spread the love

रायपुर, 15 अक्टूबर 2020, 20.20 hrs : मरवाही चुनाव में पल पल नए झटके लग रहे हैं । बीजेपी की पिछले चुनाव की प्रत्याशी ने काँग्रेस का थामा वहीं जोगी काँग्रेस से संभावित प्रत्याशी, अजित जोगी की बहू ऋचा जोगी अब चुनाव नहीं लड़ सकेगी ।

मुंगेली की जाति सत्यापन समिति ने प्रमाण पत्र निरस्त किया । अब ऋचा जोगी के मरवाही से दावेदारी पूरी तरह से समाप्त हो गई है ।

कल, 16 अक्टूबर को जोगी काँग्रेस की ओर से अमित और ऋचा जोगी दोनों ही नामांकन दाखिल करने वाले थे । पर अब ऋचा नामांकन नहीं भर पाएगी ।

उधर अमित जोगी की जाति का मामला भी हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में झूल रहा है । अब जोगी काँग्रेस से कोई चुनाव लड़ पायेगा इस पर संशय ही है क्योंकि अमित जोगी का नामांकन स्वीकृत होता है या रद्द, इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में भारी चर्चा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *