मरवाही उपचुनाव : तीसरे राउंड तक… किसको, कितने वोट मिले… 

Spread the love

पेंड्रा, 10 नवंबर 2020, 10.55 hrs  : मरवाही उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं । तीसरे राउंड की मतगणना तक कांग्रेस की 9,746 मतों से बढ़त जारी है ।

कांग्रेस 6,500 वोट से आगे चल रही है । कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव को 12,971 वोट मिले है । वहीं बीजेपी प्रत्याशी गंभीर सिंह को 6534 वो़ट पड़े हैं ।

तीसरा राउंड
कांग्रेस – 12971
भाजपा – 6534

दूसरा राउंड
कांग्रेस – 8520
भाजपा- 4856

गोंगपा- 744

नोटा- 310

पहले राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव का बोलबाला रहा । पहले राउंड में कांग्रेस 1760 वोटों से आगे रही । कांग्रेस को 4135 वोट मिले । वहीं भाजपा को 2375 और नोटा को 139 वोट पड़े ।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई इस सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था । मरवाही सीट से पहली बार, जोगी परिवार से कोई चुनावी मैदान में नहीं था । ऐसे अभी तीसरे राउंड की मतगणना तक तो दिख रहा है कि मरवाही सीट भी कांग्रेस के पीला में जा रही है । अबतक तो कांग्रेस का 70 सीटों का टारगेट पूरा हो रहा है ।

मतगणना के कार्य में लगाए गए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर लगाकर मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया गया । कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की उपस्थिति में उनके आदेश पर स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया. इस दौरान सभी प्रमुख उम्मीदवार भी वहां मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *