कौशल्या माता के नाम पर अब “कौशल्या विहार” कहा जायेगा, कमल विहार को … मुख्यमंत्री ने की घोषणा…

Spread the love
रायपुर, 25 अप्रैल 2023, 16.05 hrs :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट मुलाक़ात के दौरान अनेक घोषणाओं के साथ एक महत्वपूर्ण घोषणा की है ।  पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा शुरु किए गए रायपुर विकास प्राधिकरण के आवासीय परियोजना कमल विहार का नाम बदलकर अब “कौशल्या विहार” किया जायेगा । 

इसके अलावा कबीर नगर और सड्डू स्थित हाउसिंग बोर्ड की पुरानी कालोनियों की नालियों, सीवर लाइन, चेंबर आदि की मरम्मत व सुधार कार्य किये जायेंगे ।

बीरगांव में आईटीआई खोला जायेगा । रायपुर नगर निगम के वार्ड 04 में नवनिर्मित शासकीय स्कूल गंगानगर भनपुरी का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उन्नयन किया जाएगा ।

वार्ड क्रमांक 08 के सड्डू मुक्तिधाम में बाउण्ड्रीवाल निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जायेगा ।  उरकुरा, बोरियाखुर्द के हाई स्कूलों के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा ।

वार्ड क्रमांक 07 के दलदल सिवनी महावीर क्रीड़ा खेल मैदान में अहाता निर्माण करवाया जाएगा । नगर पंचायत माना कैम्प के तालाब का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा ।

कमल विहार का नामकरण कौशल्या विहार करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री बघेल ने की है । साथ ही अमलीडीह के महाविद्यालय का नामकरण “कौशल्या माता” के नाम पर करने की घोषणा शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *