भोपाल, 19 मार्च 2020, 12.13 hrs : आखिरकार सिंधिया ने काँग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे ही दिया । उनके इस्तीफे पत्र में 9 मार्च का है । सोनिया गांधी को दिए अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि वे 18 साल से काँग्रेस की सेवा करते आ रहा हूँ और अब मै पार्टी के साथ नहीं रह सकता ।
जो आकांक्षाएं हैं मेरे समर्थकों की उसे मैं पूरा नहीं कर पा रहा हूँ । अब मैं नई शुरुआत करने जा रहा हूँ ।
माना जा रहा है कि अब देश के अन्य युवा काँग्रेस समर्थक पार्टी से मुँह मोड़ सकते हैं । यह काँग्रेस के लिए कठिन समय माना जा रहा है ।
इधर बेंगलुरु में छुपे सिंधिया के समर्थकों ने भी अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेज दिया है । देखना होगा कि उनके इस्तीफे मंज़ूर होते हैं या नहीं ।