साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार श्री परितोष चक्रवर्ती के निधन पर मुख्यमंत्री बघेल ने गहरा दुख प्रकट किया… स्पीकर महंत ने दी श्रद्धांजलि…

Spread the love

रायपुर, 2 अप्रैल 2022, 10.10 hrs : लेखक, कवि एवं पत्रकार, कैंसर पीड़ित परितोष चक्रवर्ती का आज तड़के देहावसान हो गया है । रायपुर के एक निजी,  रामकृष्ण केअर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार श्री परितोष चक्रवर्ती के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है ।

मुख्यमंत्री बघेल ने श्री चक्रवर्ती के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री परितोष चक्रवर्ती ने आजीवन पत्रकारिता और साहित्य की सेवा की । वे अंतिम समय तक सक्रिय रहे, उनका निधन पत्रकारिता और साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है ।

आज सुबह 5.30 बजे श्री परितोष चक्रवर्ती ने अंतिम सांस ली । अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव देह आज दोपहर 3 बजे निज निवास-सी-401, अशोका रतन, खम्हारडीह, रायपुर से देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम के लिए ले जाया जाएगा ।

परितोष चक्रवर्ती साहित्यकार होने के साथ ही लंबे समय तक कई पत्र पत्रिकाओं का संपादन किया । वे रविवार और दिनमान से जुड़े रहे । बाद में एसईसीएल में जनसंपर्क विभाग में नौकरी की । नौकरी में आने के बाद भी पत्रकारिता से उनका जुड़ाव कम नहीं हुआ । नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेकर वे फिर पत्रकारिता में लौट गए । दिल्ली से उन्होंने लोकायत पाक्षिक का संपादन शुरू किया । अस्पताल में भर्ती होने तक वे पत्र पत्रिकाओं में लिखते रहे । पिछले एक दशक से दिल्ली की मासिक पत्रिका नई सदी के संपादक थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *