संसद में भी गूंज रहा है जामिया फायरिंग का मसला, CAA-NRC पर कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव

Spread the love

नई दिल्ली, 3 फरवरी 2020, 14.30 hrs : लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में नारेबाजी की और विपक्षी सदस्य वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा का विरोध किया ।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सभी विषय उठाने का आग्रह किया लेकिन कांग्रेस और वाम दलों के सदस्य पूरे समय हंगामा करते रहे और अध्यक्ष ने शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल पूरा कराया ।

– बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद दे रहे थे तो विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट किया । आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान शाहीन बाग पर आपत्तिजनक बयान देने पर चुनाव आयोग ने उन पर प्रचार पर रोक लगाई है ।

– लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने ‘संविधान बचाओ, हमारे भारत को बचाओ ।’ सीएए को ना के नारे लगाए
– लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत के आम लोग संविधान को बचाने के लिए विरोध कर रहे हैं, वे संविधान को लेकर विरोध कर रहे हैं और राष्ट्रगान गा रहे हैं लेकिन उन पर गोलियां चलाई जा रही है । भारत के लोगों को निर्दयता से मारा जा रहे है ।
– सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर राज्य सभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
– लोकसभा में एआईएमआईएम (AIMIM) नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी बोले, हम जामिया के बच्चों के साथ हैं और ये हुकुमत बच्चों पर जुल्म कर रही है । आप जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई और बेटियों को मारा गया, शर्म करो ।
– राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी ।
– वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के जब लोकसभा में एक सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष के नेताओं ने नारे लगाए, ‘गोली मारना बंद करो’
– लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा, कहा-गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो
लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी, गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो-
लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी, गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो

– सीएपीएम और सीपीआई ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर देश की मौजूदा स्थिति, नागरिक राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और नागरिकता संशोधन अधिनियम पर चर्चा की मांग की है। बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद सतीश चंद मिश्रा ने भी नोटिस जारी कर सीएए कानून को जल्द निरस्त करने की मांग की है।
– कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, कोडिकुन्नील सुरेश और गौरव गोगोई ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव में सांसदों ने देश में अशांति के चलते नागरिक संशोधन अधिनियम पर पुनर्विचार, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की प्रक्रिया को रोकने की मांग की है ।

-विपक्ष ने संसद द्वारा पारित सीएए को असंवैधानिक करार देते हुए इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है, जिस पर इसी महीने सुनवाई होनी है ।

– विपक्षी दलों ने सीएए का विरोध करने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एनपीआर नहीं कराने का भी आग्रह किया है
– संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ और एक फरवरी को बजट पेश किया गया । दोनों सदन सोमवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करने के लिए तैयार हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *