आईटी कंपनी कर रही “Work from Home” की पहल, बाजार में लैपटॉप-कंप्यूटर गायब

Spread the love

हैदराबाद, 27 जून 2020, 19.10 hrs : कोरोना संकट में हैदराबाद की IT कंपनियां अपना वर्किंग पैटर्न बदलने जा रही हैं । अब हैदराबाद की बड़ी IT कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को “Work from Home” करवायेगो ।

5 लाख आईटी सेक्टर कर्मचारियों वाले हैदराबाद में न सिर्फ लैपटॉप और डेस्कटॉप की कमी है बल्कि किराये पर मिलने में भी इनकी भारी किल्लत है । आईटी इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, कुछ वेंडर आईटी कंपनियों से किराये पर डोंगल उपलब्ध कराने के लिए दोगुने दाम मांग रहे हैं ।

हैदराबाद में कोरोना वायरस से बचाव के चलते आईटी कंपनियां पूरी तरह से ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रही हैं ।

आईटी सेक्टर में सूत्रों के मुताबिक, मार्केट में बड़ी मुश्किल से इस वक्त नये लैपटॉप या डेस्कटॉप मिल रहे हैं । यहां तक कि किराये पर भी कुछ नहीं मिल रहा है । एक हफ्ते से 10 दिन के अंदर में ही, मार्केट से नए लैपटॉप गायब हो गए ।

एचवाईएसईए के सेक्रटरी रवि राव के मुताबिक, ‘जो वेंडर हाई कंफिगरेशन वाले लैपटॉप आईटी कंपनियों को 1700 से 2 हजार रुपये प्रति महीने दे रहे थे, अब वही लैपटॉप 4 हजार रुपये महीने के हिसाब से दे रहे हैं ।’

सिकंदराबाद में चिनॉय ट्रेड सेंटर के मुताबिक, चीन से आने वाले हार्डवेयर सप्लाइ की कमी के चलते दाम बढ़ाए जा रहे हैं । सी प्रॉम्प्ट सॉल्युशन के बिप्लब मोंडल ने बताया, ‘हमारे पास करीब 400 लैपटॉप हैं जो हम पहले से ही अपने क्लाइंट को रेंट पर दे चुके हैं। हमारे पास कई क्वेरी आ रही है जिसके चलते हमने नए लैपटॉप खरीदने का फैसला किया है ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *