रायपुर, 7 अप्रैल 2020, 21.15 hrs : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मानते हैं कि लॉक डाउन हटाने में जल्दीबाजी करना बड़ी भूल होगी । कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉक डाउन बेहद जरूरी है ।
देश मे लॉक डाउन 14 अप्रैल तक जारी रहने वाला है । किंतु कुछ प्रदेश लॉक डाउन जारी रखने के पक्ष में हैं । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मानते हैं कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए, अभी लॉक डाउन जारी रहना चाहिए । श्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना नियंत्रित है । 10 में से 9 मरीज ठीक हो गए हैं ।
किंतु स्वास्थ्य मंत्री मानते हैं कि 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन खुलने से भीड़ बढ़ सकती है । अन्य प्रदेशों से लोगों के आवागमन से यह संक्रमण बढ़ सकता है, इसलिए इस बात पर विचार किया जा रहा है कि क्या प्रदेश के उन कुछ क्षेत्र जो अन्य प्रदेशों से लगे हुए हैं, उनकी सीमाओँ पर लॉक डाउन कुछ और समय के लिए बढ़ा दिया जाये । ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की सीमा से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा लगी हुई हैं जहाँ कोरोना वायरस का प्रकोप अधिकतम है । ऐसे में हमारे प्रदेश में अभी जो लाभदायक स्थिति बनी हुई है उसमें खतरा होने की पूरी सम्भावना है ।
श्री सिंहदेव ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से चर्चा की । इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में छत्तीसगढ़ की वास्तविक स्थिति की जानकारी दी एवं आने वाले दिनों में स्वास्थ विभाग की तैयारियों की भी विस्तृत जानकारी टीएस सिंहदेव द्वारा दी गई एवं इसके पश्चात पीएल पुनिया एवं मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की कामों की सराहना की ।