इंदौर को लगी नज़र ! अब पूर्व विधायक ने तोड़ा आदेश । भीड़ बनाकर लोगों को दी बीजेपी की सदस्यता । क्या इन पर FIR नहीं हो सकती

Spread the love

इंदौर, 1 अप्रैल 2020, 16.24 hrs : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के कहर से उबारने की तमाम कोशिश विफल कर रहे हैं खुद, पढ़े-लिखे, समझदार, समाज के ठेकेदार जनप्रतिनिधि ।

अभी अभी जानकारी मिली है कि पिछले दिनों काँग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल पूर्व विधायक, हरदीपसिंह डंग ने आज इंदौर में, कुछ लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है । पूर्व विधायक ने सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए एक साथ बहुत से लोगों को जमा कर यह अपराध किया है ।

बता दें कि इंदौर में 7 दिनों का सम्पूर्ण लॉक डाउन है । इसके पूर्व भी पिछले माह की 22 तारीख को, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश मे, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लॉक डाउन, तथा इसी दिन शाम 5 बजे, अपने घर से ही, थाली, ताली, शंख, घण्टी इत्यादि बजा कर स्वास्थ्य सेवकों, मीडिया कर्मियों, पुलिस को सम्मान देने की घोषणा की थी ।

किंतु इंदौर में शाम 5 बजते ही सैकड़ो लोग की भीड़ रैली के रूप में सड़कों पर निकल गई । सोचने वाली बात है कि क्या इंदौर के लोगों में शासन प्रशासन का भय नहीं है ? क्यो लोग आम इंसान की ज़िन्दगी से ऐसा खिलवाड़ कर रहे हैं ।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में अब तक 86 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं । इंदौर में सबसे ज़्यादा

ये जनप्रतिनिधि हैं तो क्या इसलिए इन पर FIR नही किया जा सकता । यह भी तो एक तरह की हत्या है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *