इंदौर, 18 नवंबर 2020, 22.10 hrs : IIM इंदौर को एडूनिवर्सल द्वारा मध्य एशिया क्षेत्र के ‘4 पाम ऑफ एक्सीलेंस’ श्रेणी में ‘महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव वाले शीर्ष बिजनेस स्कूल’ की सूची में तीसरा स्थान और एडूनिवर्सल रैंकिंग में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है ।
पुरस्कारों की घोषणा वार्षिक एडूनिवर्सल 3-डी वर्ल्ड कन्वेंशन (EWC) 2020 में की गई । हर साल, कन्वेंशन के दौरान, अवार्ड सेरेमनी में 9 भौगोलिक क्षेत्रों में से प्रत्येक से टॉप 3 बिजनेस स्कूलों को पुरस्कृत किया जाता है । इन क्षेत्रों में अफ्रीका, मध्य एशिया, यूरेशिया और मध्य पूर्व, सुदूर पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, पूर्वी यूरोप, पश्चिमी यूरोप और ओशनिया शामिल हैं । रैंकिंग अकादमिक डीन के वोट पर आधारित होती है जो वार्षिक डीन वोट सर्वे में भाग लेते हैं ।
‘हम एडूनिवर्सल रैंकिंग में पांचवा स्थान प्राप्त कर प्रसन्न हैं और हमें 4 पाम ऑफ़ एक्सीलेंस श्रेणी में भी तीसरा स्थान मिला है । अब हम 5 पाम श्रेणी में आने का लक्ष्य रखते हैं,’आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमाँशु राय ने कहा । आईआईएम इंदौर तीन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मान्यता-एएमबीए, एएसीएसबी और ईक्विस प्राप्त करने के साथ ही ट्रिपल क्राउन हासिल करने वाला देश का दूसरा संस्थान बन चुका है । संस्थान के पहले से ही 35 से अधिक विदेशी शैक्षणिक संस्थाओं से सहयोग हैं और हम अपने प्रतिभागियों को प्रासंगिक और विश्व स्तरीय शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्होंने कहा ।
एडूनिवर्सल रैंकिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें 154 देशों के 1000 सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों का आधिकारिक चयन शामिल है; दूसरे चरण में इन सभी 1,000 स्कूलों को पाम ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड्स दिए जाते हैं और अंत में, सबसे महत्वपूर्ण डीन वोट है – जो दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों के डीन के निर्णय पर आधारित होता है ।
एडुनिवर्सल: एडूनिवर्सल ग्रुप उच्च शिक्षा की जानकारी देने वाला अग्रणी समूह है । यह दुनियाभर के छात्रों को शिक्षा के सर्वोत्तम अवसर खोजने में मदद करता है । इसकी व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक रैंकिंग सभी वेबसाइटों और सेवाओं का केंद्र है । पेरिस में स्थित एडुनिवर्सल एक वैश्विक रैंकिंग और रेटिंग एजेंसी है जो उच्च शिक्षा में विशेषज्ञता रखती है । कंपनी ने 1994 से फ्रांस में शैक्षणिक संस्थानों और कार्यक्रमों के मूल्यांकन में और 2007 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत विशेषज्ञता स्थापित की है ।