15 वर्षों तक बस्तरवासियों से सिर्फ छीनना ही है भाजपा ने : भूपेश बघेल

Spread the love

21 अक्टूबर को बस्तर के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव होने है । इसी के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छिंदावाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में पिछली भाजपा की सरकार ने बस्तरवासियों से 15 वर्षों तक सिर्फ छिना ही है । भाजपा सरकार ने लोहंडीगुड़ा के ग्रामीणों की जमीन छीन ली और पीड़ित किसानों को पुर्नवास नीति से भी वंचित रखा । स्थानीय युवाओं को रोजगार नही दिया ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बस्तर के निर्दोष आदिवासियों को फर्जी नक्सल मामले में आरोपी बनाकर जेल में बन्द कर दिया । ऐसे निर्दोष आदिवासियों की रिहाई के लिए कांग्रेस सरकार कोशिश कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शासनकाल में जनता को जाति प्रमाण पत्र बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था । लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जाति प्रमाण पत्र बनाने की नियमों को सरल कर दिया ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार जल्द ही जनता को उनकी जमीन का पट्टा देगी । पहले राज्य में वन्य जीव प्राणियों द्वारा क्षति पहुँचने पर जनता को 4 लाख रुपये का मुआवजा मिलता था । लेकिन काँग्रेस सरकार बनने के बाद मुआवजा 4 लाख से बढ़ाकर अब 6 लाख रुपये कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अलावा पूरे देश में मंदी का असर दिख रहा है । राज्य सरकार की नीतियों के चलते ही राज्य में मंदी नही है । उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को रुपये देने की सिर्फ बात करती है, लेकिन बस्तर के एक भी किसानों इस योजना लाभ नही मिला है । अंत में उन्होंने चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव पूरी मजबूती के साथ जीतने की बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *