लॉकडाउन में बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने का अच्छा मौका । पढ़ाई के साथ हैंडराइटिंग सुंदर बनाने का उठायें फायदा

Spread the love

रायपुर, 11 मई 2020, 18.10 hrs : स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने के मौका मिला है । आज स्मार्टफोन और मोबाइल में पूरा समय बिताने के कारण बच्चों की लिखने की आदत को लगभग खत्म ही होती जा रही है । लिखने की आदत और हैंडराइटिंग की अहमियत कम होती जा रही है ।

स्मार्ट दुनिया में पैरेंट्स ने भी बच्चों की हैंडराइटिंग पर ध्यान देना कम कर दिया है । पैरेंट्स कहते हैं कि उनके पास बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने का वक्त नहीं है । अब लॉक डाउन अब मौका है बच्चों के साथ पढ़ाई करने का और उनकी हैंडराइटिंग को ठीक करने का ।

क्यों ज़रूरी है अच्छी हैंडराइटिंग ?
एग्जाम में अक्सर बच्चों को लगता है कि उन्हें नंबर लाने के लिए सिर्फ पढ़ाई की जरूरत है । परन्तु ऐसा नहीं है एग्जाम पेपर में गंदी लिखावट के कारण भी नंबर कम मिलते हैं । बता दें कि एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए लिखावट का सुंदर और स्पष्ट होना बेहद ज़रूरी है । आइए, आप भी अपने बच्चे की खऱाब हैंडराइटिंग को सुधारने के लिये तैयार हो जाइए ।

पेंसिल ग्रिप करने का सही तरीका :
बच्चे की हैंडराइटिंग सुधारने का पहला स्टेप है बच्चों को पेंसिल की ग्रिप सही से पकडऩे का तरीका बताना । गलत तरीके से पेंसिल पकडऩे के कारण हैंडराइटिंग खराब हो जाती है । छोटे बच्चे को पेंसिल अंगूठे और दूसरी उंगली के बीच में रखकर पेंसिल के ऊपरी भाग को पकड़कर लिखना सिखाएं ।

सिर्फ़ तीन लाइन की कॉपी में ही लिखने की आदत डालें : तीन लाइन वाली कॉपी में सही तरीके से लिखने की आदत डालें । रोज़, कम से कम 2 से तीन पेज में कुछ अच्छी बातें, कहानी या उनके पसंद की बातें लिखने को बोलें । हिंदी और इंग्लिश, दोनों में 2 – 2 पेज लिखवाएं ।

राइटिंग प्रोजेक्ट्स : बच्चों को पेंसिल और पेपर पर लिखने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें कुछ खास राइटिंग प्रोजेक्ट्स करने के लिए दें. । राइटिंग प्रोजेक्ट्स से बच्चों का मन प्रोत्साहित होता है । आप बच्चों को राइटिंग प्रोजेक्ट्स में निम्न चीजें दे सकती हैं । मां-पापा या मामा या फिर किसी दोस्त को लैटर लिखने के लिए कहें ।

हर पेज लिखने के बाद उनकी तारीफ़ ज़रूर करें । बच्चे इससे प्रोत्साहित होकर अपनी राइटिंग और अधिक सुधारने का प्रयास करते हैं ।

किसी रंगीन पेपर पर बच्चे को कविता लिखने के लिए कहें, इसके बाद इसे घर की किसी दीवार पर लगाएं ।
बच्चों को कई तरह के कार्ड बनाने के लिए कहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *