IIT का रिजल्ट, छत्तीसगढ़ दुर्ग BIT के कल्पित अग्रवाल ने पूरे देश मे टॉप कर

Spread the love

दुर्ग, 14 मार्च 2020, 00.45 hrs : दुर्ग, BIT के कल्पित अग्रवाल ने गेट परीक्षा में, पूरे देश मे किया टॉप ।

 

कल्पित अग्रवाल ने Gate Exam में 997 marks score कर पूरे देश मे top किया है । दुर्ग के BIT से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में B. Tech. किये कल्पित अग्रवाल शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं ।

रायपुर, पचपेढ़ी नाका निवासी कल्पित अग्रवाल को जिद थी नंबर वन आने की । नंबर वन से नीचे मंजूर नहीं था, इसलिए तीसरी बार एग्जाम दिया । गेट के नतीजे ने रायपुर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ को सुर्खियों में ला दिया है ।

  • गेट एग्जाम में 29 उम्मीदवारों ने टॉप किया है ।
  • परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे ।

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा 2020 के रिजल्ट जारी हो गए हैं. गेट 2020 की परीक्षा फरवरी के महीने में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 6.8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. आईआईटी दिल्ली  (IIT Delhi) द्वारा जारी की गई ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया गया है कि परीक्षा देने वाले कुल उम्मीदवारों में से 18.8 फीसदी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को क्वालीफाई किया है ।

GATE Exam में Top करे 29 Toppers की सूची :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *