रायपुर पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख़ ने आवासीय सोसायटी के अध्यक्ष और सचिव को “स्पेशल पुलिस ऑफिसर” किया नियुक्त

Spread the love

रायपुर, 18 अप्रैल 2020, 00.45 hrs : रायपुर एसएसपी आरिफ़ शेख़ द्वारा पुलिस एक्ट की धारा 9 के तहत आवासीय सोसायटी के पदेन अध्यक्ष व सचिव को किया जा रहा है “स्पेशल पुलिस ऑफिसर, नियुक्त किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक ने यह प्रशंसनीय पहल इसलिए कि है क्योंकि आवासीय सोसायटी के निवासी, प्रॉपर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, वायरस संक्रमण से बचाव करने व बचने में गंभीर नहीं दिख रहे ।

रायपुर पुलिस के इस पहल आप भी बन सकते है कोरोना वारियर । पुलिस द्वारा, आम जनता की सुरक्षा के लिये यह प्रयास कर रहीं है । आप भी इसमें अपना योगदान दे सकते हैं ।

आज दिनांक 17.04.20 को 320 सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव को ‘स्पेशल पुलिस ऑफिसर” नियुक्त कर प्रदाय की गई आदेश की प्रति ।

लॉक डाउन के दौरान आवासीय सोसायटी के निवासी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे और कोरोना संक्रमण से चाव के उपायों पर गंभीर नहीं थे । इसकी गंभीरता को समझते हुए रायपुर पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने पुलिस एक्ट की धारा 9 के तहत सभी आवासीय सोसायटी के पदेन अध्यक्ष व सचिव को “स्पेशल पुलिस ऑफिसर” नियुक्त किया है ।

ये “स्पेशल पुलिस ऑफिसर अपने आवासीय सोसायटी में फिजिकल डिस्टेंसिंग के प्रभावी पालन व संक्रमण रोकने हेतु अपने सोसायटी के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दे सकेंगे व थाने को सूचना देंगे, जिसमें थाने द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । अप्रैल 17 को, प्रथम दिन 320 सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव को “स्पेशल पुलिस ऑफिसर” बनाये जाने का आदेश तामील कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *