रायपुर जिला प्रशासन ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों के खुलने के समय में किया बदलाव, जारी किया नए आदेश

Spread the love

रायपुर, 14 जुलाई 2020, 21.45 hrs : प्रदेश में कोरोना संक्रमितों संकट के चलते रायपुर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है । जिला प्रशासन के नए आदेश अनुसार, राजधानी रायपुर में 9 बजे के बाद नाईट कर्फ्यू रहेगा । शहर के अंदर सिर्फ जरूरी सामान की दुकान को संचालन की अनुमति होगी । वहीं, सड़क पर घूमने वालों पर कार्रवाई होगी ।

जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अब राजधानी रायपुर में रात 9 बजे के बाद होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों को बंद रहेंगे ।

जोमैटो, स्विगी सहित सभी प्रकार की होम डिलीवरी पर भी रात 9 बजे के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया है । गुमठी ठेले वालों को भी रात 9 बजे तक बंद करनी दुकान होगी । जारी आदेश के अनुसार, रात 9 बजे के बाद खाने-पीने के दुकानें खुली पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । सड़क पर घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *