छत्तीसगढ़ के मंत्री उमेश पटेल समारोह के दौरान मंच से गिरे, पैर हुआ फ्रैक्च

Spread the love

छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल एक निजी समारोह के दौरान मंच से गिर गए जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है । उनका विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है ।

दरअसल गुरुवार रात मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में सामिल होने पहुंचे थे जहां रैम्प से उतरते वक्त बैलेंस बिगड़ने से फिसल गए । गिरने से उनके पांव में मोच आ गया । रात में दर्द बढ़ने के बाद जब चेकअप कराया गया तो पता चला कि उनके पैर में फ्रैक्चर आया है । फिर उन्हें प्लास्टर बांधा गया है ।

 

मंत्री उमेश पटेल के पाँव में प्लास्टर बंधा फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल होने से उनके चाहने वाले शुभचिंतकों के फोन कॉल, वाट्सएप मैसेज और एसएमएस आना शुरु हो गया जिस पर उमेश पटेल ने कहा कि वे बिल्कुल ठीक है ।  डॉक्टर ने पाँव में प्लास्टर करके कुछ दिनों के लिए उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है । उन्होंने कहा की चिंता कि कोई बात नहीं है, वे स्वस्थ होकर जनसेवा में उपस्थित रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *