हाईटेक चोरी… हवाई जहाज, फाइव स्टार होटल के आदि 3 आरोपी, एटीएम से करते थे चोरी… किये गए गिरफ्तार…

Spread the love

रायपुर, 30 नवंबर 2020, 23.05 hrs : राजधानी रायपुर की पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

ये हाईटेक आरोपी हवाई जहाज से रायपुर आते, बड़े होटलों में ठहरते थे । एटीएम में चोरी कर फरार हो जाते थे । आरोपियों के नाम शाहरुख खान, आसिफ खान और वसीम खान बताए जा रहे हैं । इन तीनों ने रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक ATM से 10 बार में ₹98 हजार निकाले थे ।

सेजबहार थाना क्षेत्र के एक ATM से 16 बार में 1लाख 60 हजार रुपए निकाले थे । इसके अलावा इन आरोपियों ने कैनारा बैंक, HDFC Bank सहित तमाम बैंकों के ATM पर हाथ साफ किए । चोरी के पैसों से इन्होंने फरीदाबाद में जिम खोल रखा था ।

रायपुर की पुलिस एक ही तरह के चोरी के पैटर्न को लेकर लगातार जांच कर रही थी । एक-एक कर 12 ATM के फुटेज खंगाले गए । तब कहीं जाकर मौदहापारा के 1 ATM में इन आरोपियों का फुटेज मिला । तब जाकर इनके ऊपर कार्रवाई की गई।

इनकी चोरी का तरीका भी बेहद अनूठा था । पहले किसी एटीएम में दाखिल हिट,  उसका CCTV कैमरा ऑफ कर देते । इसके बाद मास्टर चाबी से एटीएम को खोलते थे । फ़िर मास्टर चाबी से डैशबोर्ड खोलते थे । उसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर एक कार्ड को एंटर करते और उसका पासवर्ड डालते थे । जैसे ही पैसा निकल कर ट्रे में पहुंचता था । तब तक पैनल में हाथ डालकर स्विच ऑफ कर दिया जाता था जिससे बैंक और कस्टमर दोनों को मैसेज नहीं पहुंच पाता था । पैसे भी आसानी से निकल आया करते थे । इसी तरह इन लोगों ने एक-एक कर कई बैंकों को चुना लगाया ।

पता चला है कि इन चोरों ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कांकेर, धमतरी और जगदलपुर में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है ।

इनसे लगातार पूछताछ के बाद कोतवाली के पास एक एटीएम में पुलिस ने इन्हें ले जाकर इन का डेमो देखा ।  तब पता चला कि यह हाईटेक चोर किस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे । और चुपचाप हाईटेक तरीके से फरार हो जाया करते थे ।पूछताछ के बाद इन्हें सक्षम न्यायालय में पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *