छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी फैक्ट्री में हुआ गैस रिसाव, जहरीली गैस का असर में 7 मजदूर, तीन गंभीर, रायपुर रेफर

Spread the love

रायगढ़, 7 मई 2020, 15.35 hrs : रायगढ़ जिले के तेतला गांव में स्थित, बंद पड़े कागज फैक्ट्री से गैस रिसाव की जानकारी मिली है । शक्ति पेपर मिल नामक फैक्ट्री, लॉक डाउन के कारण बंद थी ।

कुछ मजदूर आज, इस बंद फैक्ट्री की सफाई के लिए पहुंचे जहां अचानक गैस रिसाव होने लगा । गैस रिसाव का कारण अभी पता नहीं चल सका है । गैस रिसाव से 7 मजदूर प्रभावित हुए हैं जिनमें से 3 की हालत गम्भीर है । प्रशासन ने गैस रिसाव रोकने के लिए जिला प्रशासन ने विशेषज्ञों की टीम लगाई है ।

सभी गंभीर रुप से बीमार लोगों को रायपुर रेफर किया गया है । माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें रायपुर लाया जायेगा। घटना रायगढ़ के शक्ति पेपर मिल का है । जहां पेपर कारखाना की सफाई करने के लिए मजदूरों को भेजा गया था । इस दौरान पेपर मिल में जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया ।

आज सुबह ही आंध्र प्रदेश की एक केमिकल फैक्ट्री में भी गैस रिसाव हुआ था जिसकी चपेट में सैकड़ों लोग आ गए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *