हसदेव जंगल : ‘जनसरोकार’ से ‘धनसरोकार’ बनती पत्रकारिता..

Spread the love

छत्तीसगढ़, 25 अक्टूबर 2024, 11.30 hrs : छत्तीसगढ़ के स्वनामधन्य सम्पादकों, पत्रकारों को विगत दिनों *अडानी* ने गुजरात का सैर सपाटा कराया ।

खबर वायरल है कि अडानी ग्रुप द्वारा तमाम छोटे बड़े अखबार के सम्पादकों, पत्रकारों को गुजरात के विभिन्न पर्यटन स्थलों /शहरों में फाइव स्टार ट्रीटमेंट के साथ अय्याशी करवाई गई।साथ ही इन्हें बेशकीमती गिफ्ट दिये गये ।

यह बात समझी जा सकती है कि “अखबार मालिकों” की मर्जी के बिना ऐसा कर पाना नामुमकिन है, यानी अखबार मालिकों को और बड़े रूप में उपकृत किया जा रहा होगा ।

छत्तीसगढ़ में जारी हसदेव बचाओ आंदोलन के आंदोलनकारी जीवेश कहते हैं कि इस आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में इसका कारण समझना आसान है कि आंदोलन या हसदेव से सम्बन्धित कोई खबर न छपे, निश्चित ही हाल के दिनों में इन बड़े अखबारों से हसदेव की खबरें गायब है ।

सम्पादकों, पत्रकारों की दूसरी ट्रिप भी जल्द अय्याशी के लिए ले जाई जाने की खबर है।

अब यही पत्रकारिता के सरोकार रह गये हैँ ।

फिर भी कुछ हैँ जो विपरीत परिस्थितियों में भी जन सरोकारों के लिए संघर्षरत हैँ, सलाम है उनको, उम्मीद इन्ही से जिंदा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *