गुजरात में सियासी घटनाक्रम… बीजेपी मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सीएम पद से  इस्तीफा दिया…

Spread the love

अहमदाबाद, 11 सितंबर 2021, 15.45 hrs : बीजेपी के गुजरात से मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है ।

विजय रुपाणी ने बीजेपी का आभार व्यक्त किया है ।  रुपाणी ने आज, शनिवार को  राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफा सौंपा है ।  दिसंबर 2022 में  गुजरात मे विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । चुनाव से पहले विजय रुपाणी का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया जाना काफी अहम है ।

अब नए नेतृत्व के साथ बीजेपी गुजरात में अगला चुनाव लडेगी । कुछ महीनों से आम आदमी पार्टी भी गुजरात में काफी सक्रिय हो कर बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है । आम आदमी पार्टी ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर समेत कई मुद्दों को जोर-शोर से उठाते हुए रुपाणी सरकार को घेरा है ।  कांग्रेस ने भी पिछले गुजरात चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था । कांग्रेस कार्यकर्ता भी लगातार गुजरात में सक्रिय होकर मुद्दों को उठाते रहे हैं ।

विजय रूपाणी के साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी राज्यपाल के पास गए थे । नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसके बारे में अभी तक पता नहीं है । कुछ सालों को छोड़कर साल 1995 से ही गुजरात में ज्यादतर बीजेपी की सरकार रही है ।  बीजेपी ने गुजरात संगठन में भी बदलाव किया । लम्बे समय से गुजरात बीजेपी मे संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे भीखू भाई दलसानिया को पद से हटाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *