नई दिल्ली, 26 अगस्त 2020, 11.25 hrs : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा आयोजित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।
JEE Main 2020 परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को होगी । एनटीए (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं ।
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा को स्थगित करने की मांग ज़ोर पकड़ रही है । देश भर के स्टूडेंट्स कोरोनावायरस के बीच जेईई मेन (JEE Main 2020) और नीट परीक्षा (NEET Exam 2020) को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने इस बात को कंफर्म किया है कि जेईई मेन और नीट परीक्षा अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही सितंबर में आयोजित की जाएंगी । वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनमति दे दी है । तमाम विरोधों के बीच अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET और JEE परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं । आइए आपको बताते हैं गाइडलाइन्स में क्या बताया गया है ।
JEE And NEET Exams Guidelines : जेईई मेन और नीट परीक्षा के दौरान छात्रों को इन नियमों का करना होगा पालन
* छात्रों के एडमिट कार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम बताए गए हैं । परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र, फैकल्टी और स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा ।
* सभी छात्रों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी ।
* सभी छात्रों का, फैकल्टी मेंबर और स्टाफ का परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले तापमान मापा जाएगा ।
* जिन छात्रों का तापमान 37.4C/99.4F से कम होगा उसी को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी ।
* जिनको बुखार या तापमान ज़्यादा होगा उनके लिए एक अलग कमरे का इंतज़ाम किया गया है, जिसमें बैठकर वो परीक्षा दे सकेंगे ।
* हर छात्र को Self Declaration देना होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना के मरीज़ के संपर्क में आए हैं ।
* छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन से हाथ भी धोना होगा ।
* सभी बच्चों को घर से ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने के लिए कहा गया है, क्योंकि सेंटर में पानी की व्यवस्था नहीं की जाएगी ।
* सभी बच्चों को परीक्षा केंद्र में नया थ्री प्लाई फेस मास्क, ग्लव्ज दिया जाएगा, जिसकों पहनना अनिवार्य होगा ।
* सभी छात्रों को एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र के मैप का हाइपर लिंक भी दिया जाएगा ताकि पहुंचने में आसानी हो ।
* परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद सभी उम्मीदवारों को केवल व्यवस्थित तरीके से बाहर जाने की अनुमति होगी ।