रायपुर के GST ऑफिस में कोरोना संक्रमण पर हो रही बड़ी लापरवाही- शासन के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

Spread the love

रायपुर, 26 जुलाई 2020, 19.55 hrs : राजधानी रायपुर के GST दफ्तर के बिल्डिंग में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें 3 अधिकारी, 3 क्लर्क तथा 1 प्यून हैं जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है ।

शासन ने 50 फीसदी ड्यूटी का आदेश दिया था किंतु अधिकारियों द्वारा वहां के कर्मचारियों को 100 फीसदी कार्य पर उपस्थित रहने का दबाव बनाया जा रहा था । हाल ही में हरेली त्योहार के दिन तथा शनिवार, रविवार को भी छुट्टी होने के बावजूद कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया गया था ।

सुरक्षा की दृष्टि से भी वहां गंभीर लापरवाही हुई क्योंकि ना ही वहाँ सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था ना ही सेनेटाइज़ड रहने पर ध्यान दिया जा रहा था जिसकी वजह से अब कोरोना संक्रमण यहां फैला है । GST ऑफिस पर अब 500 अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर खतरा मंडराने लगा है ।

स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी टीम, GST ऑफिस भेजकर जाँच करने के लिए इनकार कर दिया है । सबसे गंभीर समस्या ये है कि अभी तक सिविल लाइन स्थित GST ऑफिस की बिल्डिंग को अब तक सील भी नही किया गया है ।

शनिवार को मिले कोरोना संक्रमितों में राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मीडिया प्रभारी व जॉइंट डायरेक्टर डॉ. सुभाष पांडेय सहित चार डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं । GST कार्यालय के भी 7 अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं । सभी लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है ।

संक्रमित डॉक्टरों में जॉइंट डायरेक्टर के अलावा समता कॉलोनी एवं देवपुरी के डॉक्टर हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *