सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के एरियर्स की तीसरी किश्त जारी…

Spread the love

रायपुर, 21 मार्च 2021, 17.55 hrs : सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर्स की तीसरी किश्त का भुगतान कर दिया गया है । इससे सरकारी कोष पर साढ़े 3 सौ करोड़ से अधिक का बोझ बढ़ेगा ।

राज्य के शासकीय सेवकों को 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक के 18 माह की बकाया एरियर्स की राशि को 6 किश्तों में भुगतान किए जाने का निर्णय लिया गया था ।

राज्य शासन द्वारा 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2016 तक की प्रथम किश्त की राशि 344 करोड़ का भुगतान 8 अगस्त 2018 को एवं 1 अपै्रल 2016 से 30 जून 2016 तक द्वितीय किश्त की राशि 356 करोड़ का भुगतान 4 अक्टूबर 2019 को किया जा चुका है । इस प्रकार प्रथम एवं द्वितीय किश्त के रूप में राज्य के 1 लाख 81 हजार शासकीय सेवकों को 7 सौ करोड़ का भुगतान किया जा चुका है ।

कोरोना आपदा के कारण आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने से राज्य शासन द्वारा किए गए मितव्ययता उपायों के फलस्वरूप एरियर की तीसरी किश्त का भुगतान गत वर्ष नहीं किया जा सका था । प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु राज्य शासन द्वारा किए जा रहे उपायों के अनुक्रम में अब 1 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक के लिए एरियर की तीसरी किश्त की राशि का भुगतान किए जाने का निर्णय लिया गया है । इस पर लगभग 360 करोड़ का व्यय भार अनुमानित है । इससे राज्य के एक लाख 81 हजार से अधिक शासकीय सेवक लाभान्वित होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *