रायगढ़ यात्रियों के लिए खुशखबरी : रायपुर से रायगढ़ के बीच शुरू की गई हाईटेक ट्रेन

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन से रायगढ़ के बीच स्पेशल फास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है । ट्रेन को थ्री-फेज़ मेमू ट्रेन नाम दिया गया है । इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधाएं भी मिलेंगी ।

त्योहार के माहौल में बढ़ती यात्रियों की संख्या के मद्देनजर इस ट्रेन को चलाया जा रहा है । ट्रेन में एलईडी स्क्रीन, आने वाले स्टेशनों की जानकारी, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, बायो-टॉयलेट और एयर स्प्रिंग्स युक्त सीट लगाई गईं हैं ।

गड़बड़ी का पता खुद लगाएगी ट्रेन: इस स्पेशल ट्रेन में एंटी फायर प्रोटेक्शन सिस्टम और सेव ऑटोमैटिक ड्रॉप डिवाइस भी लगा है जो चलती ट्रेन में आने वाली दिक्कतों को खुद समझकर चालक दल को जानकारी भेजता है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली, दशहरा, दुर्गा पूजा के अवसर पर रायपुर से रायगढ़ जाने एवं वापस रायगढ़ से रायपुर आने के लिए यह ट्रेन 6 अक्टूबरसे 31 अक्टूबर 2019 तक चलाई जाएगी ।

इस स्पेशल ट्रेन में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के इंतेजाम बढ़ा दिए हैं । यहां प्रतिदिन लगभग 70 हजार के आसपास यात्री पहुंचते हैं । यात्रियों की सुरक्षा के लिए रायपुर स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है साथ ही दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा, दशहरा त्योहारों को देखते हुए त्योहारी सीजन में यात्री संख्या में इजाफा होने की संभावना के चलते, यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्रोन से पूरे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। रेलवे प्लेटफार्म के गेट पर, पार्किंग में, टिकट काउंटर पर सभी संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *