मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से राज्य में बेहतर प्रबंधन से कम होने लगी कोरोना की रफ्तार… संक्रमित मरीजों के रिकवरी में आई तेजी…   

Spread the love

रायपुर, 17 अप्रैल 2021,  19.20 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय और निर्देश अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, संक्रमित मरीजों की पहचान और उपचार की बेहतर व्यवस्था की जिलों को हर सम्भव मदद दी जा रही है ।

स्वास्थ्य सुविधा को कारगर बनाने के प्रयासों का ही यह परिणाम है कि कोरोना संक्रमितों की रफ्तार में धीरे -धीरे कमी और रिकवरी में तेजी आई है ।  कोरोना पॉजिटिव मामलो में भी कमी दिख रही है ।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मार्गदर्शन में कोरोना पर प्रभावी रोक लगाने के लिए हर दिन लगभग 50 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं ।  16 अप्रैल को 49 हजार 584 लोगों की जांच की गई थी, जबकि 15 अप्रैल को 53 हजार 454 लोगों की जांच की गई थी । अब तक 5,16,412 पाजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3,86,529 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं । संक्रमितों की संख्या में कमी आने के साथ कोरोना मरीजों की रिकवरी में भी इजाफा हुआ है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिलों में आईसीयू ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या बढ़ाने तथा कोरोना पीड़ितों के इलाज की बेहतर व्यवस्था के लिए जिलों को लगातार वित्तीय सहायता दी जा रही है । मुख्यमंत्री सहायता कोष से अभी हाल ही में 50 करोड़ रुपए जिलों को कोरोना मरीजों के इलाज एवं जरूरतमंदों की मदद की लिए मुहैया कराए गए थे । इससे पूर्व जिलों को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगभग 192 करोड रुपए की आर्थिक मदद दी गई थी ।

राज्य में प्रतिदिन औसतन 2.13 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है । राज्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं सहित 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को मिलाकर कुल 46.44 लाख लोगों को कोरोना का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया जा चुका है । 45 वर्ष से अधिक 36.47 लाख नागरिकों को प्रथम डोज तथा 1.11 लाख लोगों को द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जा चुका है । जिलों में टीकाकरण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *