FTII President : शेखर कपूर बने फ़िल्म इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष, मिस्टर इंडिया और बैंडिट क्वीन जैसी फ़िल्मों का किया निर्देशन

Spread the love

नई दिल्ली, 29 सितंबर 2020, 21.05 hrs : भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के वेटरन फ़िल्ममेकर शेखर कपूर को पुणे स्थित ‘फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII)’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

शेखर कपूर ने बीपी सिंह को रिप्लेस किया है । बीपी सिंह को कुछ दिन पहले ही The Indian Council for Cultural Relations (ICCR) की जनरल असेम्बली के लिए नामित किया गया था । शेखर कपूर को सोशल मीडिया में जमकर बधाइयां दी जा रही हैं ।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार शेखर का कार्यकाल 3 मार्च 2023 तक रहेगा । फ़िल्म इंस्टीट्यूट को संचालित करने के लिए इसके प्रबंधन को चार भागों में बांटा गया है – फ़िल्म सोसाइटी, गवर्निंग काउंसिल, एकेडमिक काउंसिल और स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी । शेखर इन सभी अंगों को हेड करेंगे ।

ज्ञात हो कि शेखर कपूर ने मिस्टर इंडिया और बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *