रायपुर में घंटों से आग पर काबू पाने की मशक्कत… गाड़ियों ने लगाए 50 फेरे…राजधानी की एक अगरबत्ती फैक्ट्री में हादसा…

Spread the love

रायपुर, 27 दिसम्बर 2020, 16.30 hrs : राजधानी रायपुर के भनपुरी में शनिवार देर रात,  2 बजे आगज़नी हुई है । अगरबत्ती  फैक्ट्री के युनिट में आग लग गई ।

आज, दोपहर 2 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है । दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है । रात भर में फायर कर्मचारियों की शिफ्ट बदली, दमकल की गाड़ियां 50 फेरे लगा चुकी हैं ।

बार-बार पानी की बौचरों से धधकते मलबे पर किया जा रहा है । जब हादसा हुआ कारखाने में कोई नहीं था । रात केे वक्त घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई तब दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची ।

अगरबत्ती बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ज्वलनशील कच्चे माल में लगी आग की वजह से फैक्ट्री का पूरा कैंपस तबाह हो गया है । करोड़ों के नुकसान का अनुमान है । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है । आग पर काबू के बाद ही कोई जानकारी मिल पाएगी । कारखाने में कोई इमरजेंसी प्लान ना होने की वजह से भी आग पर काबू पाने में दिक्कतें हुई, इसकी जांच की भी जाएगी ।

आग लगने परर फायर विभाग के एएसआई दीपक कौशिक ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने मेंं शाम तक का वक्त लग सकता है । 70 प्रतिशत आग बुझ चुकी है । अगरबत्ती में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी और ऑयल वगैरह की आग ने बड़ा रूप ले लिया । हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की जाएगी । फिलहाल जेसीबी से मलबेे कोे हटाकर हम सुलग रही अंदरूनी लपटों को बुझाने का काम कर रहेे हैं । आग पूरी तरह सेे खत्म होने के बाद घटना स्थल की जांंच करेंंगेे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *